कौन है ज़िम्मेदार
भारत की इस दशा का
कही कौन है ज़िम्मेदार
लोकतंत्र का ढांचा हिलाकर
खोखला किया किसने इसे बार-बार
गरीबी, भूख, अशिक्षा का
श्राप कब मिटेगा
और कब तक इसकी हालत पर
यह इन्सान बद्सलूक हंसेगा
लोकतंत्र का ढांचा हिलाकर
खोखला किया किसने इसे बार- बार
कालविजयी हमारा भारत
फिर क्यों घूसखोरी, कालाबाजारी में सबकी भक्ति है?
हर दिन है मचता उत्पात
हर समय है हाहाकार
लोकतंत्र का ढांचा हिलाकर
खोखला किया किसने इसे बार- बार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें