शनिवार, 31 जनवरी 2015

तशरीफ़ को उठाना होगा

इस देश में अक्सर लोग कई बातें कहते हुए मिल जाते हैं जैसे इस देश में जब तक गरीबी नहीं जाती कुछ नहीं हो सकता या एजुकेशन सिस्टम में सबसे पहले बदलाव लाना होगा , या इस देश का तो आर्थिक ढांचा ठीक करना होगा . या जब तक लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं किया जा सकता | साथ ही ये भी कि सब एसी कमरों में बैठकर ही पोलिसियाँ बनाते हैं |

सबसे जरूरी  लेकिन ये है कि लोगों को इस बात के लिए तैयार करना कि किसी भी स्कीम पर काम करने के लिए सभी को अपना समय देने की जरुरत है | जैसे कि यदि कोई टीचर ये कहता है कि बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है , वो कुछ पढना नहीं जानते हैं तो उन्हें अपने वक़्त में से कुछ अलग टाइम देना होगा, ज्यादा से ज्यादा काम करना होगा, सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा |

Most important is that people shuold be ready to work for they intend to see. They should take tension and little more pain in their daily life. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें